YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

ऋषभ बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयें : लक्ष्मण

ऋषभ बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयें : लक्ष्मण

ऋषभ बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयें : लक्ष्मण
मुम्बई । पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना फॉर्म हासिल करने के लिए निचले क्रम पर उतरना होगा।  स्टायलिश बल्लेबाज रहे लक्ष्मण का मानना है कि ऋषभ का आक्रामक खेल चौथे स्थान पर उनके काम नहीं आ रहा है। ऐसे में यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी क्रम में नीचे आकर अपनी फॉर्म दोबारा हासिल कर सकता है। ऋषभ का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहस का विषय रहा है। यहां तक कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि कुछ अवसरों पर इस युवा क्रिकेटर का शॉट चयन निराशाजनक रहा है। यह भी हो सकता है कि वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे आएं। लक्ष्मण ने कहा, ‘ऋषभ की बल्लेबाजी का तरीका यह है कि वह हमेशा आक्रामक खेल खेलते हैं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह चौथे नंबर पर सफल नहीं हो पा रहे हैं।’ ऐसे में उन्हें पांचवें  और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां आपके पास अपने को जाहिर करने का मौका होता है और फिलहाल उन्हें नहीं पता कि चौथे नंबर पर रन बनाने का सही तरीका क्या है। लक्ष्मण ने कहा कि इस 21 साल के खिलाड़ी पर अधिक दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी कभी ना कभी बुरे दौर से गुजरता है। लक्ष्मण ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी इस दौर से गुजरते हैं, उनका स्वाभाविक खेल स्वच्छंद होकर खेलना है, लेकिन अचानक उन्हें पहले जैसे परिणाम नहीं मिल रहे (जैसे उसे आईपीएल में दिल्ली फ्रैंचाइजी के साथ मिले)।’ उन्होंने कहा, ‘वह बेहतर बनने और अपने खेल में कुछ और आयाम जोड़ने का प्रयास कर रहा है, जैसे पिछले मैच में हमने देखा कि वह स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से पारी की शुरुआत में उनका शॉट चयन बहुत अच्छा नहीं है।’लक्ष्मण ने कहा कि फिलहाल चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या बेहतर विकल्प नजर आते हैं। उन्होंने कहा, ‘चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अन्य लोग भी हैं जैसे हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर, जो अनुभवी हैं और उनके स्थान पर खेल सकते हैं।’ 


 

Related Posts