YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

एशियाई क्वालीफायर्स से ओलंपिक में जगह बनाना है लक्ष्य : पंघाल

एशियाई क्वालीफायर्स से ओलंपिक में जगह बनाना है लक्ष्य : पंघाल

एशियाई क्वालीफायर्स से ओलंपिक में जगह बनाना है लक्ष्य : पंघाल
नई दिल्ली । विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल ने कहा कि अब उनका लक्ष्य एशियाई क्वालीफायर्स से ओलंपिक में जगह पक्की करना है। पंघाल विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है। पंघाल ने कहा, ‘पदक जीतना अच्छा रहा। मैंने जैसी तैयारी की थी उसके हिसाब से पदक जीतने को लेकर आश्वस्त था। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने कांस्य से बड़ा पदक नहीं जीता था, इसलिए मैं कुछ अलग करना चाहता था।'' रूस में हुई विश्व चैम्पियनशिप ओलंपिक क्वालीफायर नहीं है। पंघाल ने कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप अगर ओलंपिक क्वालीफायर होता तो कम से कम 3-4 मुक्केबाजों ने कोटा हासिल किया होता। यह और भी बड़ी जीत होती। अब हमारे लिए अगली बड़ी चुनौती एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर है। अब पूरा ध्यान उसी पर है।' पंघाल ने अंतरराष्ट्रीय करियर 49 किग्रा भारवर्ग में शुरू करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके ओलंपिक कार्यक्रम से हटने के बाद उन्होंने 52 किग्रा में खेलने का फैसला किया। इस मुक्केबाज ने कहा, ‘ अब मुझे अपना दमखम बढ़ाने पर काम करना होगा। हम जैसे-जैसे क्वालीफायर की तरफ बढ़ेंगे इसमें सुधार होगा। इसके लिए हमें पूरी तरह लय में रहना होगा। ओलंपिक तक हमें कोई भी गलती नहीं करनी होगी।' ओलंपिक क्वालीफायर्स का आयोजन अगले साल फरवरी में एशिया/ ओशियाना क्षेत्र के क्वालीफायर्स से शुरू होगा जिसका आयोजन फरवरी में होगा। 


 

Related Posts