शेयर बाजार में तेजी जारी
मुम्बई । दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 3.08 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 7.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गयी है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंक निफ्टी में कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 30370 के आसपास कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बढ़त देखी गयी है।अभी सेंसेक्स 200 अंक करीब 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 39,290 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी करीब 50 अंक तकरीबन 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 11650 के करीब नजर आ रहा है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
शेयर बाजार में तेजी जारी