YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

बारिश से प्रदेश में 23,704 किमी सडकें खराब 1182 किमी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बारिश से प्रदेश में 23,704 किमी सडकें खराब  1182 किमी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त

बारिश से प्रदेश में 23,704 किमी सडकें खराब 
1182 किमी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त 
भोपाल । पिछले करीब दो महीने से प्रदेश में जारी झमाझम बारिश से हजारों किलोमीटर क्षेत्र की सडकें खराब हो चुकी है। अतिवर्षा और बाढ़ से प्रदेश में 23,704 किमी की सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। इसमें से 1182 किमी की सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त या ध्वस्त हो चुकी हैं।यह खुसाला पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रदेश में कराए गए सर्वे में हुआ है।पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (ईएनसी) आरके मेहरा ने सभी संभागों में सड़कों व पुल-पुलिया के सुधार कार्य की डेडलाइन तय की है। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी 15 नवंबर तक सभी सड़कों की स्थिति दुरुस्त करनी होगी। 
    साथ ही हर सप्ताह प्रदेश स्तरीय सड़क सुधार कार्य की समीक्षा भी की जाएगी। इसके लिए प्रतिदिन प्रोग्रेस रिपोर्ट भी अधिकारी मुख्यालय को भेंजेंगे। जिन सड़कों के हिस्से कट गए हैं, उनके एस्टीमेट रिपोर्ट आगामी 30 अक्टूबर तक मांगी गई है।भोपाल संभाग में 4959 किमी सड़कों को सुधार की आवश्यकता है। तेज बारिश के कारण 140 किमी लंबी सड़कों का नामोनिशान भी नहीं बचा है। सर्वे में सड़कों के सुधार के लिए 91,939 लाख रुपए की जरूरत भी बताई है।अतिवर्षा का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि पुल-पुलियों पर भी पड़ा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा भोपाल संभाग में 292 पुल-पुलियों को नुकसान पहुंचा, जबकि प्रदेश में क्षतिग्रस्त हुए पुल-पुलियों की संख्या 845 है। इनके सुधार में 5594 लाख रुपए खर्च होगा।
 

Related Posts