बालाकोट आतंकी शिविर फिर सक्रिय होने की बात बेबुनियाद : पाक
इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी शिविरों के फिर से सक्रिय होने के भारतीय सेना प्रमुख के बयान को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि इस वर्ष की शुरुआत में भारतीय सैन्य बलों ने एयर स्ट्राइक कर बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया था। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को चेन्नई में कहा था कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट में आतंकी शिविरों को फिर शुरू कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर भारत के सेना प्रमुख के वक्तव्य को पूरी तरह से 'आधारहीन' बताया है। इसमें उसने कहा कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ किए जाने के आरोप लगाकर भारत जम्मू-कश्मीर में 'मानवीय संकट' से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है।
वर्ल्ड नेशन रीजनल
बालाकोट आतंकी शिविर फिर सक्रिय होने की बात बेबुनियाद : पाक