मध्यान्ह भोजन के आकस्मिक निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे गौंझी
मण्डला । नैनपुर अनुविभाग के दौरे के तहत् कलेक्टर मध्यान्ह भोजन के औचक निरीक्षण के लिए गौंझी पहुंचे। माध्यमिक शाला गौंझी में डॉ. जटिया ने बच्चों के साथ भोजन किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन में प्रत्येक दिन दाल बदलकर बनाई जाये। कलेक्टर ने स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन का मात्रात्मक एवं गुणात्मक स्तर बेहतर करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि समूह मीनू के अनुसार भोजन देना सुनिश्चित करे। डॉ. जटिया ने खाना बनाने में पर्याप्त साफ-सफाई का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने छात्रों के लिए पीने के साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर को अपने बीच पाकर स्कूल की छात्राओं ने भी अपनी समस्याऐं विस्तार से बताई। डॉ. जटिया ने प्रधानपाठक श्री सिंगारे को विद्यार्थियों की समस्या दूर करने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को स्कूल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को बताने के लिए अपना मोबाईल नंबर भी दिया।
-कलेक्टर ने बच्चों को बताया एसपी एवं डॉक्टर बनने की प्रक्रिया
कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने माध्यमिक शाला गौंझी के निरीक्षण के दौरान बच्चों के ज्ञान का परीक्षण भी किया। उन्होंने कक्षा छठवी, सातवी तथा आठवी कक्षाओं के बच्चों से उनके पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्रों को अपना लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्र अपना लक्ष्य अपनी रूचि के अनुसार स्वयं चुनें एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजना बनाकर आगे बढ़ें। आत्मीय चर्चा के दौरान डॉ. जटिया ने छात्रों से उनके सपने के बारे में पूछा। विद्यार्थियों ने डॉक्टर एवं एसपी बनने की इच्छा जताई। कलेक्टर ने कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से कलेक्टर एवं एसपी बनने की प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने डॉक्टर बनने के इच्छुक विद्यार्थियों को मेडिकल परीक्षा की तैयारी, विषय का चयन एवं अन्य जरूरी बातों के बारे में भी बताया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों के तत्काल निराकरण के लिए डॉ. जटिया ने बीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार, मीनू के अनुसार भोजन एवं अन्य कमियों को दूर करते हुए शीघ्र पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।
नेशन रीजनल
मध्यान्ह भोजन के आकस्मिक निरीक्षण के लिए कलेक्टर पहुंचे गौंझी