एन एस एस सेवा संकल्प के साथ मनाया
अलीगढ़ । आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने संगोष्ठी कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की । जनसंपर्क अधिकारी डॉ ललित उपाध्याय ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत वोटर कार्ड के सत्यापन व नए मतदाताओ के नाम जोड़ने की जानकारी दी गई।डॉ ललित ने छात्र छात्राओं को बताते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सबसे पहले अनुशासित रहना चाहिए और एक अच्छे छात्र बनकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करानी चाहिए। डॉ ज्योति सिंह ने अपने विचारों में कहा कि एन एस एस स्वम्् सेवी समाज में पेड़ लगाकर , स्वच्छ ता स्वस्थ्यता के माध्यम से एक अच्छा सन्देश दे सकते है ।उप प्राचार्य डॉ हीरेश गोयल ने कहा अगर समाज की कुरीतियो को दूर करना है तो एक सच्चा ,अच्छा स्वमसेवी बनना है ।कार्यक्रम का सयोजन और संचालन डॉ नरेंद्र सिंह ने किया।स्वयंसेवियो में हेमंत सक्सेना ,नाजिया खानम ,प्रांजल अग्रवाल, फैसल खान ने कविता और एन एस एस गीत प्रस्तुत किया।स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता संकल्प पत्र के साथ-साथ स्वच्छता व जल संरक्षण की शपथ ली ।
नेशन रीजनल
एन एस एस सेवा संकल्प के साथ मनाया