उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया। श्रीमती मैथिल ने भवन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शाला परिसर में बन रहे कन्या एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। प्राचार्य आरके वैद्य द्वारा भवन के अनुपयोगी सामग्री से पेवर ब्लॉक बनवाए जा रहे है। यहां पर निर्माण में प्रयोग होने वाली लिफ्ट, रेत साफ करने की मशीन भी तैयार प्राचार्य श्री वैद्य द्वारा की गई। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने प्राचार्य के उक्त कार्यों की प्रशंसा की।
कलेक्टर श्रीमती मैथिल उत्कृष्ट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के समस्त कक्षों एवं छत पर जाकर सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपनी-अपनी सीट पर कार्य करते हुए मिले। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, सहायक संचालक डा. धीरेन्द्र मिश्रा, प्राचार्य श्री आरके वैद्य, डा. गिरीष मिश्रा, डीपीसी श्री एचपी कुर्मी, नीलेश चौबे, मनोज नेमा उपस्थित थे।
नेशन रीजनल
उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण