ग्राम खड़ी में पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन
शाजापुर । कार्यपालन यंत्री लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विजय सिंह चाौहान ने बताया कि ग्राम खड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले द्वारा नलकूपों का क्लोरीनेशन किया गया और बच्चों को स्वच्छ पेयजल के ही उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया गया। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा से प्रभावित पेयजल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने के लिए क्लोरीनेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही विभागीय मैदानी अमला ग्रामीणों को सुरक्षित पेयजल के उपयोग के लिए जागरूक भी कर रहा हैं। साथ ही ग्रामीणों को सोडियम हाइपोक्लोराइड (क्लिनवेट) का वितरण कर उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पानी की जांच के लिए टेस्ट किट भी ग्रामों को प्रदान कर इससे जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
नेशन रीजनल
ग्राम खड़ी में पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन