स्काउटिंग, गाइडिंग के विस्तार पर विमर्श
बस्ती । टीम भावना से कार्य करते हुए हम हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं,स्काउटिंग गाइडिंग को प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय स्तर तक हर विद्यालय में अनिवार्य रूप से शासन की मंशा के मुताबिक संचालित कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। यह विचार जिला मुख्यायुक्त डॉ. बृजभूषण मौर्य ने व्यक्त किया। उन्होने उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला सचिव हरेन्द्र सिंह,जिला उप सचिव घनश्याम सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह,बृजेन्द्र नाथ मिश्र आदि के साथ जनपद में स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यक्रम को गति देने के लिए परस्पर विमर्श किया। जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला मुख्यायुक्त को स्कार्फ पहनाकर स्वागत करते हुए,स्काउटिंग में समाज से अन्य सम्भ्रांत लोगों को जोड़कर समाज के लिए कुछ और बेहतर करने की प्रतिबद्धता दुहराई।
नेशन रीजनल
स्काउटिंग, गाइडिंग के विस्तार पर विमर्श