गिरावट के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 38870 और निफ्टी 11500 के स्तर पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में काम कर रहे है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.44 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं बीएसई का ऑयल- गैस इंडेक्स भी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई है। बैंक निफ्टी 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 29815 के आसपास नजर आ रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.85 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.02 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक के अलावा ऑटो, फाइनेशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों पर भी दबाव देखऩे को मिल रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान आईटी और मीडिया शेयरों में कुछ खरीदारी देखऩे को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 230 अंक की कमजोरी के साथ 38870 के नीचे नजर आ रहा है. वहीं निफ्टी 65 अंक की कमजोरी के साथ 11525 के नीचे कारोबार कर रहा है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
गिरावट के साथ खुले बाजार