YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

बॉलीवुड में चल रहा अब हिराइनों का राज -सशक्त किरदार अदा कर रही है कई हिरोइनें

बॉलीवुड में चल रहा अब हिराइनों का राज  -सशक्त किरदार अदा कर रही है कई हिरोइनें

बॉलीवुड में चल रहा अब हिराइनों का राज 
-सशक्त किरदार अदा कर रही है कई हिरोइनें 
मुंबई । अब बालीवुड की हीरोइनें फिल्मों में महज आई-कैंडी नहीं होतीं, बल्कि उनका किरदार काफी सशक्त व प्रेरणादायक होता है। उदाहरण के तौर पर कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की रीमेक को ले सकते हैं। कंगना ने अपनी फिल्म 'धाकड़' को फीमेल-लीड एक्शन फिल्म के रूप में परिभाषित किया है, जबकि परिणीति ने अपनी आगामी फिल्म को अपनी जिंदगी की सबसे कठिन किरदारों में से एक माना है। आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' भी इसी शैली की फिल्में हैं जिसका अभी ट्रेंड है। बात अगर कंगना की करें तो वह अपने फिल्मों की हीरो होती हैं। 'क्वीन', 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' जैसी फिल्मों को उन्होंने अपने दम पर हिट कराया। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में उनका एंटी-हीरो किरदार कुछ ऐसा था, जिसे हमने अब तक बॉलीवुड की हीरोइनों को करते नहीं देखा है।  कंगना ने बताया था, "मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनना चाहती थी जो किसी हीरो की साइडकिक (सहायक या संगी) न हो, क्योंकि जब फिल्म में कोई बड़ा हीरो होता है तो आप महज एक साइकिक रह जाते हो।" उनकी आने वाली फिल्म 'धाकड़' से यह बात साबित हो जाएगी कि एक्शन शैली की फिल्में अब महज हीरो तक ही सीमित नहीं हैं।  अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की एक झलक साझा की थी। यह इसी नाम से बनी एक हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है। फिल्म की फर्स्ट लुक में परिणीति एक भिन्न अवतार में नजर आईं। इस तस्वीर के कैप्शन में परिणीति ने लिखा, "कुछ ऐसा, जिसे मैंने इससे पहले कभी नहीं किया था और मेरी जिंदगी में अब तक के निभाए गए किरदारों में यह सबसे कठिन है।" कंगना की एक और फिल्म अगले साल आने वाली है जिसका नाम है 'पंगा' और इसके निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म से कंगना के फिल्मी करियर को और अधिक मजबूती मिलेगी। फिल्म में ऋचा चड्ढा और नीना गुप्ता जैसी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियां भी हैं।  आने वाले वक्त में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अभिनीत 'सांड की आंख' भी आने वाली है जो भारत की सबसे वयस्क शार्प शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है। तापसी इसमें प्रकाशी तोमर का किरदार निभा रही हैं। 


 

Related Posts