YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

भारत में तैराकी अकादमी खोलेंगी स्टेफनी

भारत में तैराकी अकादमी खोलेंगी स्टेफनी

भारत में तैराकी अकादमी खोलेंगी स्टेफनी
मुंबई । पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की स्टेफनी राइस भारत में तैराकी अकादमी खोलने जा रही हैं। स्टेफनी का तैराकी अकादमी खोलने का लक्ष्य भारतीय तैराकों को 2028 ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने में मदद करना है। तीन बार की ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्टेफनी ने कहा, 'भारत में काफी प्रतिभाशाली तैराक हैं। मेरा मानना है कि ओलिंपिक में पदक जीतने के लिए विश्व स्तरीय ट्रेनिंग जरूरी है। इसलिए मैं अपनी अकादमी खोलना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मैं उच्चस्तरीय प्रशिक्षकों की अपनी टीम को ला सकती हूं और हम यहां खिलाड़ियों पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं। हम एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं।' अकादमी एलीट तैराकी पर विशेष रूप से अपना ध्यान देगा, जोकि 13 साल से ऊपर के हैं और वे पहले ही किसी क्लब में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। 

Related Posts