(झांसी)नासूर बना ओवरब्रिज : टूटा व्यापारियों के सब्र का बांध
झांसी सीपरी बाजार में छह सालों के बाद भी ओवरब्रिज का काम पूरा न होने से प्रभावित हो रहे व्यापारियों के सब्र का बांध टूट गया। सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के तत्वाधान में क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने धरना व अनशन शुरू कर दिया है। यह अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक ओवरब्रिज का काम अथवा सीपरी बाजार क्षेत्र की सड़कों का काम पूरा नहीं हो जाता। क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि सीपरी बाजार का व्यापार ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण पूरी तरह से चौपट हो चुका है। व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। स्थिति यह है कि आम नागरिकों सीपरी बाज़ार से दूर होकर निकलने लगा है और उसका सीधा-सीधा दुष्प्रभाव क्षेत्र के व्यापार पर पड़ रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने आज सीपरी बाजार क्षेत्र का किराना मार्केट पूरी तरह से बंद रखा। व्यापारियों के क्रमिक अनशन की शुरुआत उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कराते हुए कहा कि यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे और सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो अभी तक किसान आत्महत्या कर रहे थे। अब सीपरी बाजार क्षेत्र के व्यापारी भी आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे। सड़कों की हालत यह है कि पता ही नहीं चलता कि कहां सड़क है और कहां गड्ढा। सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष संतोष साहू का कहना है कि जब तक समस्या का निदान नहीं हो जाता, यह अनशन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो इस अनशन को भी बदला जा सकता है।
नेशन रीजनल
(झांसी)नासूर बना ओवरब्रिज : टूटा व्यापारियों के सब्र का बांध