YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

‘शादी से पहले सेक्स’ पर पाबंदी को लेकर इंडोनेशिया में हिसंक प्रदर्शन

‘शादी से पहले सेक्स’ पर पाबंदी को लेकर इंडोनेशिया में हिसंक प्रदर्शन

‘शादी से पहले सेक्स’ पर पाबंदी को लेकर इंडोनेशिया में हिसंक प्रदर्शन
जकार्ता । इंडोनेशिया में ‘शादी से पहले सेक्स’ पर पाबंदी को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं। इस विवादित विधेयक को लेकर कई शहरों समेत दूसरे हिस्सों में प्रदर्शन हुए। पुलिस ने संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला। युवा छात्रों ने भी इन प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगहों पर विरोध प्रदर्शऩ हिंसक हो गए। राजधानी जकार्ता में प्रदर्शनकारियों ने संसद के सामने प्रदर्शन किया और संसद के स्पीकर बमबांग सोसैतियो से मिलने की मांग की। यहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और पुलिस ने जवाब में उन पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौंछारें फेंके। प्रदर्शन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्ती लिए नज़र आई और तख्ती पर लिखा था, “मेरी टांगों के बीच की जगह सरकार की नहीं है। ”प्रस्तावित इंडोनेशियाई बिल में ज़्यादातर मामलों में गर्भपात और ‘राष्ट्रपति के अपमान’ को ग़ैरक़ानूनी माना गया है। विरोध प्रदर्शनों के बीच यह विवादित विधेयक फ़िलहाल पास नहीं हुआ है लेकिन प्रदर्शनकारियों को चिंता है कि आख़िरकार इसे संसद के रास्ते पास करा दिया जाएगा।

Related Posts