YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट रीजनल

‎बिग बी को मुंबई पुलिस ने दी बधाई - मेसेज में लिखा, दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय

‎बिग बी को मुंबई पुलिस ने दी बधाई - मेसेज में लिखा, दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय

‎बिग बी को मुंबई पुलिस ने दी बधाई
- मेसेज में लिखा, दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय
मुंबई । सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन को दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किए जाने की घोषणा के बाद एक बार फिर मुंबई पुलिस ने क्रिएटिव अंदाज में बिग बी को बधाई दी। मुंबई पुलिस ने अमिताभ की फिल्‍म जंजीर से उनके कैरक्‍टर विजय की एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इसके साथ मेसेज में लिखा गया, दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर बधाई इंस्‍पेक्‍टर विजय अमिताभ बच्‍चन। पीढ़ी दर पीढ़ी सबसे सदाबहार, ऊर्जावान और प्रेरणादायक बने रहने के लिए हम आपको सलाम करते हैं। गौरतलब है ‎कि अमिताभ को इस अवॉर्ड के लिए चुने जाने के बाद हर तरफ से उन्‍हें बधाइयां मिल रही हैं। हाल ही में फिल्‍म 'बदला' में नजर आ चुके बिग बी को 'अग्निपथ', 'ब्‍लैक', 'पा' और 'पीकू' के लिए नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है। देश के महान प्रड्यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर दादा साहब फाल्के के सम्मान में भारत सरकार ने 1969 में 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देना शुरू किया था। यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। सबसे पहले यह पुरस्कार पाने वाली देविका रानी चौधरी थीं। 1971 में भारतीय डाक ने दादा साहब फाल्के के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया। उस पर उनका चित्र था। अमिताभ बच्चन से पहले यह अवॉर्ड साल 2017 में विनोद खन्ना को मिला था। साल 2015 में यह पुरस्‍कार ऐक्टर मनोज कुमार को तो 2014 में शशि कपूर को मिला था। इसके अलावा 2013 में गुलजार को और 2012 में प्राण को इस प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है।
 

Related Posts