YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

स्पाइसजेट खरीदेगी 100 विमान!

स्पाइसजेट खरीदेगी 100 विमान!

स्पाइसजेट खरीदेगी 100 विमान!
मुंबई । भारत की विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरबस से कम से कम 100 विमान खरीदने की योजना बना रही है, क्योंकि कंपनी के 737 मैक्स विमानों के उड़ानों पर रोक लग गई है। कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि विस्तार योजना के तहत ऐसा किया जा रहा है। इसमें लगभग 71,000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। स्पाइसजेट के पास मैक्स के 12 विमान है। ऐसे में स्पाइसजेट को यात्रियों को सुविधा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा कंपनी ने इन कठिनाइयों से निपटने के लिए एयरबस से 100 विमान खरीदने की तैयारी कर रही है। अजय सिंह का कहना है कि बोइंग ने स्पाइसजेट से कहा है कि अमेरिकी ‎नियामक से नवंबर में विमान के उड़ान की मंजूरी मिल सकती है। ऐसे में सिंह को उम्मीद है कि अमेरिकी ‎नियामक बोइंग के विमानों को उड़ाने की मंजूरी दे देगा और जनवरी तक विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर बोइंग को अगर मैक्स विमानों की उडान भरने की मंजूरी नहीं मिली तो फिर स्पाइसजेट एयरबस से विमान खरीदने की योजना पर आगे बढ़ेगा।
 

Related Posts