YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें ‎फिर बढ़ीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतें ‎फिर बढ़ीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतें ‎फिर बढ़ीं
मुंबई । हर ‎दिन तेल की कीमत में होने वाले बदलाव में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 6 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है। साथ ही डीजल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है। सऊदी अरामको के ऑयल प्लांट में लगी आग की वजह से भारत में तेल के दामों तेजी देखी जा रही है। सऊदी अरब भारत को हर महीने 20 लाख टन कच्चे तेल की आपूर्ति करता है। गुरुवार 26 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.19 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दाम 67.14 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कल के मुकाबले दिल्ली में डीजल के दाम में सात पैसे की बढोतरी देखी गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 79.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल की कीमत में 7 पैसे की वृद्धि के साथ 70.44 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 6 पैसे बढ़कर 76.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7 पैसे बढ़कर 69.56 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़कर 77.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 70.98 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
 

Related Posts