बढ़त के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 38,800 और निफ्टी 11,500 के स्तर पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत हरे ऩिशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आ रहे है। वहीं छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.19 फीसदी औऱ स्मॉल कैप इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी बाजार की इस तेजी का साथ दे रहा है। बीएसई का ये इंडेक्स 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में भी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 29780 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू इंडेक्स 0.37 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। आईटी शेयर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है।
निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.24 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। सेंसेक्स 213.03 अंक की बढ़त के साथ 38,806.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 65.30 अंक की बढ़त के साथ 11,505.50 के आसपास पर कारोबार कर रहा है। आईसीआई बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, सिप्ला, ओएनजीसी, वेदांता और रिलायंस में तेजी देखी जा रही है वहीं ऐक्सिस बैंक, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स और आईटीसी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है।
नेशन इकॉनमी रीजनल
बढ़त के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 38,800 और निफ्टी 11,500 के स्तर पर