YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

कई फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी केंद्र सरकार को लगाई 12 करोड़ की चपत, आरोपी रिमांड पर

कई फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी  केंद्र सरकार को लगाई 12 करोड़ की चपत, आरोपी रिमांड पर

कई फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी 
केंद्र सरकार को लगाई 12 करोड़ की चपत, आरोपी रिमांड पर 
भोपाल । जीएसटी में करोड़ों के इनपुट टैक्स क्रेडिट के फर्जी कंपनियों से लेनदेन का पर्दाफाश केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग ने किया है। जांच के दौरान उसने 60 लाख रुपए राजकोष में जमा भी किए। अधिकारियों के अनुसार आरोपित ने कई फर्मों के माध्यम से फर्जी लेनदेन कर केंद्र सरकार को 12 करोड़ रुपए की चपत लगाई है। फिलहाल जांच अधिकारियों ने उसे न्यायालय में पेश किया तीन दिन के रिमांड पर लिया है। विभाग के प्रधान आयुक्त डॉ. संदीप श्रीवास्तव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विभागीय अधिकारियों को उज्जैन जिले में इस गड़बड़ी की सूचना मिली थी। पड़ताल के दौरान अफसरों को पता लगा कि मेसर्स गोवर्धन एग्रो फूड्स, उज्जैन के प्रोप्रायटर प्रशांत शर्मा द्वारा कई फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी की जा रही है। इसके बाद जांच टीम ने कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान पता लगा कि प्रशांत ने अनेक फर्मों के माध्यम से फर्जी लेनदेन किया है। 
    यह भी सामने आया कि प्रशांत मेसर्स निर्मल ओवरसीज उज्जैन में भागीदार है एवं कई अन्य फर्में भी चला रहा है। पूछताछ में प्रशांत ने स्वीकार किया कि उसने अवैध रूप से करोड़ों का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और दिया है। इस तरह कुल 12 करोड़ रुपए की क्षति सरकार को पहुंचाई गई। जांच के दौरान प्रशांत शर्मा ने 60 लाख रुपए राजकोष में जमा कराए हैं। विभाग ने उसे गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार विभाग को जीएसटी चोरी से संबंधित कई सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। इस पर भी जल्द कार्रवाई होगी।कार्रवाई अपर आयुक्त महावीरप्रसाद मीणा के निर्देशन में की गई। जांच के दौरान कई अन्य फर्मों के नाम के खुलासे होने की संभावना है। 
 

Related Posts