YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी रीजनल

विमान की खिडकी वाली सीट बचा सकती है बीमार होने से -शोधकर्ताओं ने किया दावा

विमान की खिडकी वाली सीट बचा सकती है बीमार होने से   -शोधकर्ताओं ने किया दावा

विमान की खिडकी वाली सीट बचा सकती है बीमार होने से  
-शोधकर्ताओं ने किया दावा 
वाशिंगटन । हवाई यात्रा करते समय अगर आप बीमार हो जाते हैं तो इससे बचने का तरीका शोधकर्ताओं ने खोज निकाला है। उनके अनुसार विमान में खिडकी वाली सीट पर बैठकर बीमार होने से बचा जा सकता है। विमान यात्रा के दौरान अक्सर लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। अब तक इसका कोई तोड़ किसी के पास नहीं था। मगर अब एक अध्ययन में विशेषज्ञों ने इसका उपाय पेश किया है। इन तरीकों को अपनाने से अगली उड़ान में शायद आप बीमार न पड़ें। शोधपत्र में कहा गया है कि पहली ऐसा अध्ययन किया गया है, जिसमें यह देखा गया है कि विमान यात्राओं के दौरान लोग बीमार कैसे हो जाते हैं। इसके लिए विशेषज्ञों ने 10 घरेलू विमान यात्राएं कीं, जिसमें उन्होंने यात्रियों और क्रू के सदस्यों के तरीकों पर अध्ययन किया। यह विमान यात्राएं साढ़े तीन से पांच घंटे तक की थीं। शोधपत्र में विशेषज्ञों ने बताया कि विमान यात्रा के दौरान भी आपको बीमारी से खिड़की वाली सीट ही बचा सकती है। शोधपत्र में कहा गया है कि विमान यात्रा के दौरान बीमार सहयात्री या क्रू के सदस्यों के संपर्क में आने से उनका संक्रमण आपको भी बीमार बना सकता है। जहां तक संभव हो यात्रा के दौरान जागते रहें और बीमार सहयात्री के बगल की सीट पर बैठने से बचें।

Related Posts