जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक संबंध बेहद खतरनाक दौर में जा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा अमेरिका दोनों देशों के संपर्क में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कश्मीर घाटी में जल्दी ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा भारत ने इस हमले में करीब 50 जवानों को खो दिया है। वह बहुत सख्त कदम उठाने की सोच रहा है। ओवल ऑफिस में ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत खराब स्थिति है। हम यह तनाव की स्थिति जल्द खत्म होते देखना चाहते हैं। बहुत सारे लोगों को मार दिया गया है। हम चाहते हैं कि यह फौरन बंद हो। हम इस प्रक्रिया पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।
पुलवामा में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले को लेकर पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब भारत-पाक संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर में प्रवेश कर गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-मोहम्मद ने ली थी। दोनों देशों की सरकारों से बातचीत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा भारत बहुत सख्त कदम उठाने की सोच रहा है। भारत ने करीब-करीब 50 सैनिकों को इस हमले में खो दिया है। मैं भी इसे समझ सकता हूं। ट्रंप ने कहा अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को सुधारा है और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक की तैयारी की जा रही है। ट्रंप ने कहा मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर की मदद रोक दी जो हम उन्हें पहले देते रहे थे। मौजूदा हालात में हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें आयोजित करने की तैयारी में हैं। दूसरे राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में पाकिस्तान को अमेरिका से काफी लाभ मिला है। हम पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर सालाना मुहैया कराते थे। मैंने यह भुगतान रोक दिया, क्योंकि वह हमारी उस तरह से मदद नहीं कर रहे थे, जैसी उन्हें करनी चाहिए।
नेशन
पुलवामा हमले के बाद बेहद खतरनाक दौर में पहुंचे भारत-पाक संबंध : ट्रंप