YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा- धोखेबाज है मेहुल - हमारा मेहुल को एंटीगा और बारबुडा में रखने का कोई इरादा नहीं

एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा- धोखेबाज है मेहुल  - हमारा मेहुल को एंटीगा और बारबुडा में रखने का कोई इरादा नहीं

एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा- धोखेबाज है मेहुल 
- हमारा मेहुल को एंटीगा और बारबुडा में रखने का कोई इरादा नहीं 
नई दिल्ली । एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा ‎कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड के आरोपी मेहुल चोकसी धोखेबाज है। संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यू यॉर्क पहुंचे ब्राउन ने कहा कि उन्हें चोकसी की करतूतों के बारे में जानकारी मिली है। मेहुल एक धोखेबाज है। उसका मामला अदालत के पास है। अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटीगा और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है। ब्राउन ने एएनआई से कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं। भारतीय अधिकारी जब चाहें आकर पूछताछ कर सकते हैं, बशर्ते चोकसी भी पूछताछ में शामिल होना चाहता हो। इस केस में अभी उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि मामला अदालत में है।
वहीं ब्राउन ने कहा कि उन्हें पता नहीं था कि चोकसी धोखेबाज है, वरना उसे नागरिकता नहीं दी जाती। उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा क्योंकि वह एंटीगा का सम्मान नहीं बढ़ा रहा है। हमारे देश में एक स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था है और यह मामला अदालत के सामने है। इसलिए, मामले में सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है। अपराधियों के लिए भी एक प्रक्रिया पूरी करनी होती है। चोकसी ने कई बार अपील की और जब तक उसके सारी अपील पर सुनवाई समाप्त  नहीं हो जाती हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन एक बार उसकी सारी अपील खत्म हो गई तो उसे भारत प्रत्यर्पित जरूर किया जाएगा।
 

Related Posts