चीन में आईफोन की बिक्री घटने की वजह से एप्पल ने ग्राहकों के लिए 2 साल की इंटरेस्ट फ्री फाइनेंस स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत चीन के ग्राहक सिर्फ 30 डॉलर (2,130 रुपए) प्रति महीने की किश्त पर आईफोन खरीद सकते हैं। चीन की मोबाइल पेमेंट कंपनी अली-पे के जरिए भुगतान करने पर यह ऑफर मिलेगा। यह 25 मार्च तक लागू रहेगा। यह ऑफर आईफोन के अलावा एप्पल के दूसरे प्रोडक्ट की खरीद पर भी लागू होगा लेकिन ग्राहकों को 595 डॉलर (42,245 रुपए) की शॉपिंग करनी पड़ेगी। एप्पल की वेबसाइट के मुताबिक अली-पे के अलावा चीन की 3 बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी यह ऑफर मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को आईफोन एक्सआर के लिए सिर्फ 27.25 डॉलर (1935 रुपए) प्रति महीने की किश्त देनी पड़ेगी। एप्पल को उम्मीद है कि नई स्कीम से चीन में उसके प्रोडक्ट्स की बिक्री फिर से पटरी पर लौट आएगी। अली-पे आन्ट फाइनेंशियल कंपनी का डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। यह चीन के प्रमुख पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक है। 2018 में दुनियाभर के 87 लाख लोगों ने अली-पे का इस्तेमाल किया था। इसके सबसे ज्यादा यूजर चीन में हैं। जानकारों के मुताबिक चीन की कंपनी हुवावे के स्मार्टफोन की तुलना में आईफोन काफी महंगा है। उसमें इनोवेटिव फीचर्स की भी कमी है। रिसर्च फर्म केनेलिस और आईडीसी के मुताबिक 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चीन में हुवावे के 3 करोड़ फोन बिके थे। यह आईफोन के मुकाबले तीन गुना है।