YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

नंबर चार पर खेलना चाहते हैं रैना

नंबर चार पर खेलना चाहते हैं रैना

नंबर चार पर खेलना चाहते हैं रैना 
चेन्नै । पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि वह अभी भी एकदिवसीय और टी20 मुकाबलों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। रैना ने आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत के लिए मैच खेला था और वह अब टी20 विश्व कप से पहले टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं। वर्ष 2020 और 2021 में लगातार दो टी20 विश्व कप होने हैं। इन बल्लेबाज ने कहा, 'मैं भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैंने पहले भी उस स्थान पर बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है। दो विश्व कप खेले जाने हैं और मैं मौके की तलाश में हूं।' आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाने के कारण अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। 
भारतीय टीम को पिछले काफी समय से नंबर 4 के लिए उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिल रहा है। कुछ समय तक अंबाती रायुडू को नंबर 4 पर खिलाने के बाद चयनकर्ताओं ने विश्व कप के लिए विजय शंकर को टीम में शामिल किया था। शंकर के चोटिल होने के बाद युवा ऋषभ पंत को इस स्थान पर मौका दिया गया पर वह भी अपने प्रदर्शन में निरंतरता बरकरार नहीं रख पाये हैं। रैना ने कहा, 'वह भ्रमित दिखाई देते हैं और अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं। वह एक रन की तलाश करते हैं। गेंद रोकते हैं और फिर लगता है कि वह चीजों को समझ नहीं पा रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'किसी को उनसे बात करने की जरूरत है जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों से करते हैं। क्रिकेट एक मानसिक खेल है और ऋषभको समर्थन की जरूरत है ताकि वह अपना आक्रामक खेल खेल सकें। ऐसा लग रहा है कि अभी वह उन निदेर्शों के तहत खेल रहे हैं जो उन्हें मिल रहे हैं पर यह काम नहीं कर रहा है।' 
 

Related Posts