YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

पुणे में भारी बारिश से बाढ़, अबतक 17 लोगों की मौत

पुणे में भारी बारिश से बाढ़, अबतक 17 लोगों की मौत

पुणे में भारी बारिश से बाढ़, अबतक 17 लोगों की मौत
पुणे, । महाराष्ट्र के पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में करीब 17 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. उधर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. इस बीच जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के स्कूलों के साथ-साथ हवेली, भोर, पुरंदर और बारामती तहसीलों में छुट्टी घोषित कर दिया. अधिकारियों के मुताबिक जेजुरी के पास करहा नदी पर बने नजारे बांध से पानी छोड़े जाने के बाद बारामती तहसील में लगभग 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया किया गया. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें पुणे शहर और बारामती तहसील में तैनात की गई है और प्रभावित क्षेत्र में सभी जरूरी सहायता मुहैया कराई जा रही है. पुणे शहर और जिले के निचले इलाकों में बाढ़ की वजह से लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. जलजमाव को देखते हुए पुणे की कई तहसील में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गये हैं. पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा कि खेड़-शिवपुर गांव में दरगाह पर सो रहे पांच लोग भारी बारिश में बह गए. वहीं पुरंदर में दो लोगों के लापता होने की खबर है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानपिसे ने कहा कि 9 साल के एक लड़के समेत 5 लोगों की बुधवार रात अर्नेश्वर क्षेत्र में दीवार गिरने से मौत हो गई. दरअसल भारी बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था. एक अन्य घटना में साहकर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला. इस क्षेत्र में पानी भरा हुआ है. वहीं एक व्यक्ति का शव एक कार से मिला, जो सिंहगढ़ मार्ग पर पानी में बह गई थी. बुधवार रात में पुणे में भारी बारिश के बाद करीब 500 से ज्यादा लोगों को जलजमाव वाली जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अग्निशमन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके के कई आवासीय सोसाइटी और घर पानी में डूबे हैं. दीवार गिरने और पेड़ उखड़ने के कई मामले सामने आए हैँ. 
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने संवेदना जताई
मुख्यमंत्री फडणवीस ने विनाशकारी बारिश से लोगों की मौत होने पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरी गहरी संवेदनाएं परिवारों के प्रति है. हम सभी संभव सुविधाएं लोगों को मुहैया करा रहे हैं. राज्य आपद प्रबंधन के अधिकारी और नियंत्रण कक्ष सभी पुणे के कलेक्टर और पुणे नगर निगम के संपर्क में हैं.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ एनडीआरएफ की दो टीमों को पुणे और बारामती में तैनात किया गया है. एक एनडीआरएफ टीम बारामती पहुंच रही है. राज्य सरकार भी बांध से पानी छोड़े जाने पर करीबी नजर रखे हुए है.’’ 
 

Related Posts