मूर्ति कलाकारों ने प्रतिमाओं में रंग भरना किया शुरू
सिरोंज । शारदीय नवरात्रि पर्व 29 सितम्बर से शुरू होगें जिसके पूर्व नगर में शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियॉ झांकी समितियों शुरू कर दीं गयीं और अभी से झांकी समितियों द्वारा रात्रि एकत्रित कर मोहल्लों में पंडालं सजाना शुरू कर दिये गयें वहीं अनेक स्थानों पर मूर्ति कलाकारों द्वारा देवी प्रतिमाओं को झांकी समितियों के अनुसार प्रतिमाओं की साईज में निर्माण कर प्रतिमाओं को खूबसूरती के लिये रंगों को भरना शुरू कर दिया है। नवीन बसस्टैंड पर प्रतिमा का निर्माण कर रहे कलाकार मोनू प्रजाति ने बताया कि 8 फिट की लंबाई तक देवी प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है और झांकी समितियों द्वारा प्रतिमाऐं बुक कर दीं गयीं और सभी प्रतिमाऐं मिट्टी की बनायीं जा रहीं है साथ ही रंग भी रासायनिक की जगह साधारण रंगो का उपयोग प्रतिमाओं में रंग भरने में किया जा रहा है।
नेशन रीजनल
मूर्ति कलाकारों ने प्रतिमाओं में रंग भरना किया शुरू