YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

ट्रंप ने कहा- नहीं हटाएंगे ईरान पर प्रतिबंध

ट्रंप ने कहा- नहीं हटाएंगे ईरान पर प्रतिबंध

ट्रंप ने कहा- नहीं हटाएंगे ईरान पर प्रतिबंध
वाशिंगटन । ईरान द्वारा दो बार अमेरिकी पहल के बावजूद वार्ता न करने के बयान पर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह सिर्फ वार्ता के लिए ईरान पर लगे प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं देंगे। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'ईरान चाहता है कि बातचीत के लिए मैं उस पर से प्रतिबंधों को हटा दूं। मैं कहता हूं कि ऐसा हरगिज नहीं होने वाला है। अमेरिका ईरान से प्रतिबंधों को नहीं हटाएगा।  अमेरिकी राष्ट्रपति के इस एलान से खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम होता नहीं नजर आ रहा है। ट्रंप के इस बयान से उलट, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के मुताबिक जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं ने अमेरिका से बातचीत के लिए ईरान को प्रोत्साहित किया था और आश्वासन दिया था कि अमेरिका ईरान पर से सभी प्रतिबंधों को हटा देगा। परमाणु समझौता खत्म होने के बाद अमेरिका के दोबारा ईरान पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद से खाड़ी में पश्चिमी देशों का तनाव बढ़ गया है। पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद से खाड़ी क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ गया था। रूस ने साफ कह दिया है कि युद्ध हुआ तो वह ईरान का साथ देगा। रूस ने यह भी कहा कि वाशिंगटन यदि क्षेत्र में हिंसा को बढ़ावा देगा तो इसकी भरपाई मुश्किल हो जाएगी। उधर, फ्रांस और जर्मनी वार्ता के पक्षधर हैं जबकि ब्रिटेन ईरान के विरुद्ध सख्त रवैया अपना रहा है।
 

Related Posts