YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

केटीआर से मिले पूर्व क्रिकेटर अजहर, टीआरएस में जाने की अटकलें

केटीआर से मिले पूर्व क्रिकेटर अजहर, टीआरएस में जाने की अटकलें

केटीआर से मिले पूर्व क्रिकेटर अजहर, टीआरएस में जाने की अटकलें
हैदराबाद ।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री केटी रामाराव (केटीआर) से बुद्ध भवन में मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ एचसीए पैनल के अन्य सदस्य भी थे। चर्चा है कि कांग्रेस से लोकसभा सदस्य रहे अजहरुद्दीन अब कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में जा सकते हैं। हालांकि, बताया गया है कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी और मंत्री केटीआर ने एचसीए के अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।  हालांकि, इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अजहरुद्दीन को शुक्रवार को ही एचसीए का अध्यक्ष चुना गया है। इस पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने भी माना कि उनके टीआरएस में शामिल होने की अफवाह है। हालांकि, उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की। दूसरी ओर, अजहरुद्दीन के निकट लोगों का कहना है कि समय आने पर अजहरुद्दीन टीआरएस में शामिल हो सकते हैं। 
 

Related Posts