YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा का निधन

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा का निधन

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा का निधन 
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता और पूर्व सांसद बैकुंठ लाल शर्मा 'प्रेम' का शनिवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। बैकुंठ लाल शर्मा का जन्म 17 दिसम्बर 1929 को पंजाब के फिरोजपुर में हुआ था। उन्होंने शनिवार को सफदरजंग के निकट बी.के. दत्त कॉलोनी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह दो बार यमुनापार की पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से सांसद रहे। वर्ष 1991 में बैकुंठ लाल शर्मा 'प्रेम' ने कांग्रेस के दिग्गज नेता हरकिशन लाल भगत (एचकेएल भगत) को परास्त कर यह सीट जीती थी। इसके बाद 1996 के चुनाव में कांग्रेस के दीप चंद बंधु को हराया था। 2009 में उन्होंने इस सीट से फिर चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार वह हार गए। प्रशंसकों में प्रेम सिंह शेर के नाम से प्रसिद्ध शर्मा ने राम मंदिर आंदोलन में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

Related Posts