कृषको को उपलब्ध कराये गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड
होशंगाबाद । मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्राम टिकरी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम एसएडीओ आर पी कटारे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कृषको को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता एवं उसके महत्व की जानकारी दी। किसानो को बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर हम हमारे खेतो को कैसे स्वस्थ्य रख सकते हैं और कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। किस फसल के लिए कौन से पोषक तत्व आवश्यक है इसकी भी जानकारी किसानो को दी गई। मृदा स्वास्थ्य वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र बनखेड़ी के डाक्टर देवीदास पटेल द्वारा ग्राम के कृषको को मृदा स्वाथ्य कार्ड एवं फसलो में उर्वरको की संतुलित मात्रा का उपयोग करके फसलो को किस प्रकार बीमारियों से बचाया जा सकता है इसकी सलाह दी गई। इस अवसर पर किसानो को धान, अरहर एवं मक्का में लगने वाले कीट एवं बीमारियो से किस प्रकार फसलो का बचाव करे आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही किसानो को गेहूं एवं चने की फसल की नई-नई किस्मों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एस के उईके एवं व्ही के शर्मा एवं ग्राम के सरपंच, कृषि मित्र एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे एवं कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों ने खेतो का निरीक्षण किया जिसमें अधिक वर्षा के कारण अरहर में रोग की समस्या देखी गई एवं मक्का में फालआर्मी वार्म इल्ली का प्रकोप भी देखा गया जिसके निदान के लिए कृषको को सलाह दी गई।
नेशन रीजनल
कृषको को उपलब्ध कराये गये मृदा स्वास्थ्य कार्ड