आपदा प्रबंधन के लिये तेज होगा जागरूकता अभियान
बस्ती । आपदा प्रबंध के जागरूकता कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाकर,जन धन की हानि को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत है।यह बातें जिला स्काउट गाइड शिक्षक कुलदीप सिंह ने कही। उन्होने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अध्यक्ष जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की पहल पर लखनऊ पिकप भवन में आयोजित आपदा प्रबंध में बेसिक फर्स्ट एड की उपयोगिता विषयक ट्रेंनिग प्रोग्राम में प्रतिभाग करके लौटने के उपरांत यह जानकारी दी।
कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे उपजिलाधिकारी कोमल यादव, अपर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर सुदामा वर्मा,ए डी यम नगेन्द्र शर्मा का सीपीआर आदि गतिविधियों में विशेष सहयोग रहा।
जनपद में अपरजिलाधिकारी रमेशचंद्र और जिला आपदा प्रबंध विशेषज्ञ राजीव रंजन के सहयोग से टीम भावना से कार्य करते हुये अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर के सम्बंध में जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी को जन-जन तक पहुचाने की जरूरत है।
नेशन रीजनल
आपदा प्रबंधन के लिये तेज होगा जागरूकता अभियान