YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

पिछले सप्ताह तेल तिलहन कीमतों में मामूली सुधार

पिछले सप्ताह तेल तिलहन कीमतों में मामूली सुधार

पिछले सप्ताह तेल तिलहन कीमतों में मामूली सुधार
नई ‎दिल्ली । वै‎श्विक बाजारों में सामान्य कारोबार के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में  ‎पिछले सप्ताह सरसों सहित ज्यादातर तेल तिलहनों में मामूली सुधार देखने को मिला। दूसरी ओर स्टॉक की बहुतायत की वजह से पामोलीन तेल कीमत में मामूली गिरावट रही। बाजार सूत्रों ने कहा कि नाफेड की सरसों बिकवाली से अधिकांश खाद्य तेलों के भाव भी दबाव में हैं। हालांकि सरसों के भाव में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले सुधार है मगर अब भी ये न्यूनतम समर्थन मूल्य से लगभग 350 रुपए कम ही हैं। पिछले साल दीवाली में बिनौला खल का भाव 2,200-2,300 रुपए क्विंटल था जो अभी 3,500-3,700 रुपए क्विंटल है। सोया तेल रहित खली का भाव पिछले साल 2,500 रुपए क्विंटल था जो अब 3,800 रुपए क्विंटल है। मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलिवरी (गुजरात) की कीमतें पिछले सप्ताहांत के मुकाबले 25 रुपए और 200 रुपए की तेजी के साथ 4,645-4,820 रुपए 10,500 रुपए क्विंटल पर बंद हुईं। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड भी सप्ताहांत में 10 रुपए सुधरकर 1,855-1,895 रुपए टिन पर बंद हुआ। 
कुछ त्योहारी मांग की वजह से सरसों दाना और सरसों दादरी की कीमतें 50 रुपए और 130 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 3,975-3,995 रुपए और 7,970 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव 15-15 रुपए सुधार के साथ क्रमश: 1,280-1,580 रुपए और 1,480-1,630 रुपए प्रति टिन पर बंद हुए। त्योहारी मांग की वजह से सप्ताहांत में सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 80 रुपए, 150 रुपए और 20 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 8,130 रुपए, 7,980 रुपए और 7,070 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुए। वहीं सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 20 रुपए के नुकसान के साथ 5,480 रुपए क्विंटल पर बंद हुआ।
 

Related Posts