YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी नहीं, मनमोहन को न्योता देगा पाक

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी नहीं, मनमोहन को न्योता देगा पाक

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी नहीं, मनमोहन को न्योता देगा पाक
इस्लामाबाद । कश्मीर मुद्दे पर पूरी दुनिया में किरकरी करवा चुके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब करतारपुर कॉरिडोर के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने की योजना बनाई है। पाकिस्तान सरकार ने तय किया है कि कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी की जगह पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता दिया जाएगा। गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इस कारीडोर से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित नानक देव की जन्मस्थली तक पहुंच सकेंगे। भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए यह गलियारा 9 नवंबर को खुलेगा। जबकि 11 और 12 नवंबर को सिख गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। शुरू में रोजाना 5,000 श्रद्धालुओं को आने की अनुमति दी जाएगी।  बाद में 10,000 तक यात्री आ सकेंगे। इमिग्रेशन के लिए कुल 152 काउंटर बनाए जाएंगे। जीरो पॉइंट से बॉर्डर टर्मिनल की दूरी 350 मीटर होगी। गौरतलब है कि लंबी बातचीत के बाद दोनों देशों में कई मुद्दों के लेकर सहमति बन पाई है। भारत और पाकिस्तान ने श्रद्धालुओं की वीजामुक्त यात्रा पर सहमति जताई। पाकिस्तान पहले श्रद्धालुओं से सेवा शुल्क लेने और प्रोटोकॉल अधिकारियों को आने की इजाजत न देने पर अड़ा था, लेकिन बाद में यह मामला सुलझा लिया गया।
 

Related Posts