इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि 100 गेंद के क्रिकेट प्रारूप ‘द हंड्रेड’ में भारत और वेस्टइंडीज के खेलने की संभावनाएं नहीं है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा कि ‘द हंड्रेड’ प्रारुप जुलाई-अगस्त 2020 में शुरू किया जाएगा जिसमें दुनिया भर की 8 टीमें भाग लेंगी। इस मुकाबले में प्रत्येक पारी 100 गेंद तक चलेगी और प्रत्येक 10 गेंदों के बाद छोर बदल दिया जाएगा। इसमें गेंदबाज लगातार पांच या दस गेंद कर सकते हैं। प्रत्येक गेंदबाज हर मैच में अधिकतम 20 गेंद कर सकता है। हैरिसन ने कहा, ‘मैं भारतीय खिलाडिय़ों की भागीदारी का वादा नहीं कर सकता हूं। यह सही है कि भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में भाग लेते रहे हैं पर बीसीसीआई उन्हें विदेशों के किसी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता और वे केवल आईपीएल में ही खेलते हैं। जहां तक इंडीज की बात है द हंड्रेड और कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की तिथियों में टकराव हो सकता है। इसके अलावा इस दौरान वेस्टइंडीज को कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी भी करनी है जिससे उसका इस टूर्नामेंट में खेलना संभव नजर नहीं आता।