शिखर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगाई फटकार
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन मैदान पर जिस बेखौफ अंदाज में खेलते हैं, मैदान से बाहर भी वह वैसे ही बेबाक हैं। भारत के मामले में बोलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की बोलती वह कई बार बंद कर चुके हैं। शिखर धवन ने एक बार फिर से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को सलाह दी है। शिखर धवन का कहना है कि दूसरों पर कमेंट करने से पहले उन्हें पहले अपने खुद के घर में झांककर देख लेना चाहिए। शो के दौरान सवालों का जवाब देते हुए शिखर धवन ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर कोई हमारे देश के बारे में कुछ कहता है तो हमें स्टैंड लेना चाहिए। हमें सलाह के लिए बाहर वालों की जरुरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा, पहले आप अपने देश की प्रॉब्लम को फिक्स कर लीजिए, इसके बाद दूसरों के बारे में बात कीजिए। वो कहते हैं ना कि जिनके घर कांच के हों, वो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंकते। बता दें कि हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर कई पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने ट्वीट किए और बयान दिए थे। उन्हीं का जवाब देते हुए शिखर धवन ने यह बात कही है।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
शिखर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगाई फटकार