YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी रीजनल

केन्द्र ने लगाई प्याज के निर्यात पर रोक

केन्द्र ने लगाई प्याज के निर्यात पर रोक

केन्द्र ने लगाई प्याज के निर्यात पर रोक 
एक सप्ताह में दिखने लगेगा असर, दामों में आएगी गिरावट 
भोपाल । देश में प्याज के आसमान छू रहे दामों को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है। इससे प्याज के दाम गिरने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए उपभोक्ताओं को एक सप्ताह तक इंतजार करना पड सकता है। सप्ताह भर बाद इसका असर देखने को मिलेगा। प्रदेश की मंडियों में प्याज की आवक बढ़ेगी तो प्याज के फुटकर दाम 40 रुपए प्रति किलो से नीचे आएंगे। लोगों को 30 से 35 रुपए प्रतिकिलो प्याज खरीदने को मिल सकती है। हालांकि प्याज के दाम इससे कम होना मुश्किल लग रहा है,क्योंकि बारिश के कारण वेयर हाउस से मंडी, फिर हाट बाजारों व ठेलों तक प्याज पहुंचने में गीली हो रही है, जिससे प्याज सड़ रही है। ऐसे में सब्जी के फुटकर विक्रेताओं तक कम मात्रा में प्याज पहुंच रही है। बिट्टन हाट बाजार सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरिओम खटकी ने बताया कि बारिश में प्याज लोगों को रुला रही है। होटलों व रेस्टोंरेट मालिकों ने खाने की थाली के साथ प्याज देना बंद कर दिया है। 15 से 20 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाली प्याज 60 से 70 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गई है। वहीं छोटी प्याज 50 रुपए प्रतिकिलो मिल रही है।
     करोंद मंडी में प्याज के भाव 30 से 35 रुपए प्रतिकिलो है। हाट बाजारों व ठेलों तक भाड़ा लगने के कारण फुटकर सब्जी विक्रेता 50 से 70 रुपए प्याज बेच रहे हैं। हमारी मजबूरी है कि महंगी प्याज बेचनी पड़ रही है। करोंद मंडी के थोक सब्जी विक्रेता पुरुषोत्तम खटीक ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्याज महंगी हो गई है। सरकार ने निर्यात बंद करने से फर्क तो पड़ेगा। लोगों को 40 रुपए या इससे कम में प्रतिकिलो के भाव से प्याज मिल सकती है। भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा व आसपास के शहरों में होने वाली प्याज,जो वेयर हाउस में स्टोर है, वो ही प्याज मिलेगी। नासिक से अक्टूबर-नवंबर में नई प्याज आ जाती है,लेकिन बारिश के कारण वहां प्याज की फसल खराब हो गई है। प्याज का बीज ही खेतों में सड़ गया है। ऐसे में 15 से 20 रुपए तक प्याज मिलना मुश्किल है। 
 

Related Posts