YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

मायोर्का में पहला महिला होटल शुरू -स्पेन में है यह शहर, होटल में कई लग्जरी सुविधाएं

मायोर्का में पहला महिला होटल शुरू  -स्पेन में है यह शहर, होटल में कई लग्जरी सुविधाएं

मायोर्का में पहला महिला होटल शुरू 
-स्पेन में है यह शहर, होटल में कई लग्जरी सुविधाएं
मैड्रिड । कई लग्जरी सुविधाओं के साथ स्पेन के टूरिस्ट शहर मायोर्का में पहला महिला होटल शुरू हो गया है। इस होटल का नाम सोम डोना है। इस होटल में विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। 14 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए होटल में 39 रूम, पूल, स्पा, लाइब्रेरी और रूफ टॉप टेरेस भी मौजूद है। फोर स्टार होटल का उद्देश्य महिलाओं रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव में कुछ फुर्सत के पल निकालना है। होटल की सुविधाओं का लुत्फ लेते हुए महिलाएं बाहरी दुनिया से कुछ वक्त के लिए पूरी तरह से दूर रह सकें। महिलाओं के आराम और सुकून के लिए कई वेलनेस सर्विस भी होटल में है। मसाज, वर्लपूल टब समेत कई और ट्रीटमेंट खास तौर पर महिलाओं के लिए है। इसके साथ ही स्थानीय खाना भी होटल में खास आकर्षण होगा। होटल की वेबसाइट के अनुसार, गेस्ट अगर चाहें तो वह टापू के आसपास की सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकते हैं। इस होटल में सभी तरह की महिलाओं का स्वागत है भले ही उनकी सेक्शुअल पहचान कुछ भी हो, महिला ट्रैवलर्स, महिला कपल्स, मां और बेटी और महिला दोस्तों का ग्रुप।इसके साथ ही होटल मे नो मैन पॉलिसी का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। देर रात को पुरुष कॉलर्स का स्वागत नहीं किया जाएगा। होटल के प्रेजिडेंट जॉन एनरिक केपेला ने कहा, कई सर्वे में यह बात सामने आई कि महिला ग्राहक पूरी तरह से ऑल विमिंज होटल के पक्ष में हैं। स्पेन की जेंडर पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए होटल स्टाफ में भी खास तरजीह महिलाओं को दी जाएगी। केपेला ने कहा, 'स्टाफ चयन में भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि पुरुषों के लिए ताकत के कारण समझे जानेवाले कुछ पारंपरिक काम भी महिलाएं करती हुई नजर आएं, यह हमारी सोच है।' पिछले कुछ वक्त में महिलाओं द्वारा अकेले ट्रिप करने की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सर्वे के अनुसार, 9000 महिलाओं पर हुए सर्वे में 18 से 64 वर्ष तक की महिलाओं ने हिस्सा लिया। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन समेत कई अन्य देशों की महिलाओं पर हुए सर्वे में 50प्रतिशत महिलाओं ने अगले कुछ वर्षों में अकेले ट्रिप पर जाने की इच्छा जाहिर की। ट्रैवल से जुड़े कई स्टडी में यह बात सामने आई कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को अकेले यात्रा पर जाने से पहले बहुत सी दूसरी चीजों पर खास ध्यान देना पड़ता है। ब्रिटिश एयरवेज की एक स्टडी में भी महिला यात्रियों की संख्या में वृद्धि की बात सामने आई। 
 

Related Posts