प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं महाराष्ट्र में 10 रैलियों को संबोधित
मुंबई, । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम 10 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. प्रधानमंत्री की एक चुनावी सभा मुंबई में भी आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. भाजपा के एक नेता ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि ‘‘हम प्रधानमंत्री की लगभग 10 रैलियां आयोजित करने की योजना बना रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.’’ साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार करने महाराष्ट्र आएंगे. बताया गया कि अभी सूची बनाई जा रही है इसलिए फिलहाल कुछ बोलना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना तय है कि प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री व कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र आएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होगा जहां शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही भाजपा फिर से सत्ता पाने के लिए प्रयासरत है. बीजेपी दावा कर रही है कि २८८ विधानसभा सीट में से वो इस बार अपने मित्र दलों के साथ मिलकर २२० से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
नेशन रीजनल
प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं महाराष्ट्र में 10 रैलियों को संबोधित