गांधी के सिद्धांत को मन में रख कार्य करें : उमाशंकर गुप्ता
वैश्य एकता वाहन रैली को किया सम्बोधित
भोपाल । वैश्य महासम्मेलन की म.प्र. जिला युवा इकाई द्वारा बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवारा चौक से गांधी भवन तक वैश्य एकता वाहन रैली निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने रैली को सम्बोधित किया। वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता ने श्री गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। वैश्य बन्धुओं ने लगभग एक हजार बाइक और कार से रैली निकालकर वैश्य समाज की एकता का परिचय दिया।
पूर्व मंत्री श्री गुप्ता ने महात्मागांधी स्वरूप बालक को माला पहनाने के पश्चात समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज महात्मा गांधी के सिद्धांतों को ध्यान में रख देश हित में कार्य करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समाज वैश्य समाज का व्यक्ति महात्मा बन सकता है।
श्री गुप्ता सोमवारा चौक से पॉलीटेक्निक स्थित गांधी भवन तक रैली में शामिल हुए, जहां उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले साबरमती के संत के सिद्धांतों में कुशल प्रबंधन के सूत्र भी छिपे हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि बापू से हम प्रबंधन के क्या गुर सीख सकते हैं यह सोचनीय है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, प्रभारी दिनेश अग्रवाल, कार्य अध्यक्ष वरूण गुप्ता, प्रदेश मंत्री डॉ.पी.के.जैन, महामंत्री राकेश जैन, अमित गुप्ता, रोहित अग्रवाल, बी.एल.बाघेला समेत प्रदेश संगठन, जिला संगठन के कईकार्यकर्ता एवं सदस्य मौजूद थे।
नेशन रीजनल
गांधी के सिद्धांत को मन में रख कार्य करें : उमाशंकर गुप्ता वैश्य एकता वाहन रैली को किया सम्बोधित