प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में यूपी सरकार सतत प्रयत्नशील है यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने का काम कर रही है। योगी ने कहा कि तकनीक से जुड़े विद्यार्थी टेक्नोलॉजी के माध्यम से समाज के लिए बेहतर कार्य कर सकते हैं। सामाजिक समस्याओं का तकनीक के माध्यम से कैसे समाधान किया जा सकता है, इसको केन्द्रित करते हुए कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री ने यह विचार शुक्रवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में आयोजित ‘प्राविधिक शिक्षा: सफलता के नए आयाम’ के तहत 250 नवनियुक्त शिक्षकों से संवाद, लैपटॉप वितरण, सर्वश्रेष्ठ प्रोटो टाइप मॉडल पुरस्कार एवं केन्द्रीय प्लेसमेण्ट सेल, रोजगार पोर्टल के शुभारंभ तथा 21 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। इससे पूर्व, उन्होंने प्रोटो टाइप प्रर्दशनी का अवलोकन किया।
उन्होंने प्रवेश परीक्षा के टॉप रैंकर्स विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित के साथ प्रोटो टाइप विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। योगी ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से जितना भी सॉलिड वेस्ट निकलता है, उसे ऊर्जा में बदलने तथा इस वेस्ट को हम वेल्थ में कैसे बदलें, इस पर कार्य किया जाना चाहिए। वेस्ट को वेल्थ में बदलने का यह इनोवेटिव आइडिया वर्तमान पीढ़ी के मन में है, लेकिन उसको बदलने के लिए मंच और मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी विद्यालय और तकनीकी संस्थानों पर है।
नेशन
प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में यूपी सरकार सतत प्रयत्नशील : योगी