स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनमोहन सिंह, सोनिया-राहुल का नाम नहीं
जयपुर । राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी है। इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम शामिल हैं। हालांकि लिस्ट में राहुल, सोनिया के साथ प्रियंका गांधी का नाम नहीं है। बता दें कि राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर में उपचुनाव होने हैं। इन दोनों सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। आमतौर पर देखा गया है कि उपचुनाव के चुनाव प्रचार से कांग्रेस का सेंट्रल कमान दूर ही रहता है। कांग्रेस ने इस बार भी इस परंपरा को निभाते हुए लिस्ट में सोनिया, राहुल और प्रियंका का नाम शामिल नहीं किया है। यहां तक कि पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता जैसे गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और अन्य नेता भी स्टार कैंपेनर नहीं बनाए गए हैं।इसके बाद उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनमोहन सिंह का नाम आने से कई हैरान है। हालांकि इसके पीछे यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्योंकि मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं इसलिए उनका नाम स्टार कैंपेनर की लिस्ट में रखा गया है। प्रचारकों की सूची में सीएम अशोक गहलोत और डेप्युटी सीएम सचिन पायलट का नाम भी शामिल हैं। ये उपचुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि ये उपचुनाव गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी दिखाएंगे। अंदरूनी खींचतान से जूझ रही पार्टी के लिए भी ये उपचुनाव लिटमस पेपर की तरह है। कांग्रेस ने मंडावा से रीता चौधरी और खींवसर से हरेंद्र मिरधा को उम्मीदवार घोषित किया है। उपचुनाव 21 को होगा और परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे।
नेशन रीजनल
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनमोहन सिंह, सोनिया-राहुल का नाम नहीं