YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर में चोरी, आरोपी नौकर गिरफ्तार - दस्तावेज लीक होने का शक

रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर में चोरी, आरोपी नौकर गिरफ्तार - दस्तावेज लीक होने का शक

रेल मंत्री पीयूष गोयल के घर में चोरी, आरोपी नौकर गिरफ्तार
- दस्तावेज लीक होने का शक
मुंबई,। रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुंबई स्थित घर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. उनका ये घर मुंबई के नेप्येंसी रोड पर है. मुंबई के गामदेवी पुलिस के मुताबिक घर पर काम करने वाले एक नौकर ने 15 या 16 सितंबर को चोरी की थी. बुधवार की शाम मुंबई पुलिस ने दिल्ली से एक नौकर को पकड़ा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विष्णु कुमार वर्मा बताया जा रहा है. इसके पास से कुछ पैसे और हार्डडिस्क मिले हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी ने अपने फोन के जरिए कुछ अहम जानकारियां किसी को भेजी हैं, जिसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर पिछले 3 साल से रेल मंत्री के घर काम कर रहा था. पुलिस को आरोपी के पास से बरामद मोबाइल फोन पर रेलवे और वित्त मंत्रालय से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज़ मिले हैं. इन दस्तावेजों को तीन अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजा गया है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी कुछ लोगों को महत्वपूर्ण सूचना दे रहा था. फिलहाल आरोपी के फोन को जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है. पुलिस डिलिट किए गए मेल की रिकवरी की कोशिश कर रही है. इसके अलावा आरोपी के साथियों की भी तलाश की जा रही है.

Related Posts