किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ सकते हैं कुंबले
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले जल्द ही एक आईपीएल टीम से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कुंबले आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच बन सकते हैं। अगर सब सही रहा तो फिर आईपीएल 2020 में ही अनिल कुंबले ये जिम्मेदारी संभाल लेंगे। वहीं आईपीएल 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच रहे माइक हेसन ने इस टीम का साथ छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाथ थाम लिया है। ऐसे में तब से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम नए कोच की तलाश में जुटी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में जल्द ही अंतिम फैसला लेने के लिए फ्रेंचाइजी के सदस्य अगले कुछ ही दिनों में मुंबई में एक बैठक करेंगे। इस दौरान कुंबले खुद भी फ्रेंचाइजी मालिकों से मिलकर करार को अंतिम रूप दे सकते हैं। टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया और प्रीटी जिंटा इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। कुंबले के लिए आईपीएल में कोचिंग की भूमिका नई नहीं है। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के कोच और मेंटर रहे हैं। कुंबले साल 2013 से 2015 के बीच तीन साल तक मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे। उनके कार्यकाल में टीम ने 2013 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता तो 2015 में दूसरी बार ये प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती।
नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ सकते हैं कुंबले