भष्ट्राचार केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पी. चिदंबरम
नई दिल्ली । दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया भष्ट्राचार केस में नियमित जमानत के लिए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल ने न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना की अगुआई वाली बेंच के सामने याचिका का जिक्र कर तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने की मांग की। सिब्बल ने कहा कि आने वाले 1 हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में दुर्गा पूजा की छुट्टियां रहेंगी, इसकारण मामले की तत्काल सुनवाई जरूरी है। उन्होंने कोर्ट से जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने की अपील की।बेच में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस कृष्ण मुरारी भी शामिल हैं। बेंच ने कहा कि चिदंबरम की याचिका को सीजेआई रंजन गोगोई के पास भेजा जाएगा जो इसकी उपयुक्त बेंच में सुनवाई के लिए सूची तय करे। उनके पास फाइल भेज दी गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में हैं। 30 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी ने आईएनएक्स मीडिया की प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी के बयानों के आधार पर चिदंबरम पर शिकंजा कसा। जांच अभी जारी है और मामले में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं।
नेशन रीजनल
भष्ट्राचार केस में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पी. चिदंबरम