YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड रीजनल

शेर के बाड़े में कूदी महिला बची सुरक्षित, जू प्रशासन हैरान

शेर के बाड़े में कूदी महिला बची सुरक्षित, जू प्रशासन हैरान

शेर के बाड़े में कूदी महिला बची सुरक्षित, जू प्रशासन हैरान
न्यूयॉर्क । जब किसी की मौत नहीं लिखी होती है तो शेर भी उसे बख्श देता है ऐसा ही एक वाकया अमेरिका के चिड़ियाघर में एक महिला के साथ हुआ। दरअसल, न्यूयॉर्क के ब्रॉन्स जू में एक महिला मस्ती-मस्ती में शेर के बाड़े में कूद गई और जब शेर उसके सामने आया तो उसे देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला की इस हरकत को देखकर बाहर खड़े बच्चे शोर मचाने लगे और महिला से बाहर आने के लिए कहने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स महिला की काफी आलोचना कर रहे हैं। महिला भले ही शेर के बाड़े से सही सलामत बाहर आ गई लेकिन शेर के साथ उसने जिस तरह का खेल खेला उसे देखने के बाद चिड़िया घर प्रशासन भी हैरान है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को चिड़ियाघर में घूमने आए एक शख्स ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो को रियल सोबरीना आईडी से इंस्टाग्राम पर डाला गया है। आप विश्वास नहीं करेंगे कि आगे क्या हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला शेर को देखने के बाद बाड़े में कूद जाती है और शेर के सामने खड़े होकर हाथ हिलाने लगती है। महिला को देखकर शेर थोड़ा सा आगे बढ़ता है और रुक जाता है। शेर को आगे बढ़ता देख महिला की सांसे थम जाती हैं। हालांकि बाद में भी महिला शेर को चिढ़ाते हुए दिखती है। पूरे वीडियो में शेर महिला को देखता रहता है लेकिन उस पर हमला नहीं करता। महिला की इस हरकत पर चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने शेर के बाड़े में कूदकर नियमों का उल्लंघन किया है। इस हरकत से उसकी जान भी जा सकती थी या वह गंभीर रूप से घायल हो सकती थी। 

Related Posts