YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

एल्गर के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बनाये 153/4

एल्गर के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बनाये 153/4

एल्गर के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक बनाये 153/4
विशाखापटनम । दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच के समय तक अपनी पहली पारी में 50 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बना लिए थे।  मेहमान टीम ने दूसरे दिन के तीन विकेट पर 39 रनों से आगे खेलते हुए  अच्छी शुरुआत का प्रयास किया पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इंशांत शर्मा ने छठे ओवर में ही टेम्बा बावुमा का विकेट लेकर लेकर उसे करारा झटका दिया हालांकि, इसके बाद क्रीज पर आए फाफ डुप्लेसिस और डीन एलगर ने पारी को संभाल लिया। दोनों 144 गेंद में 90 रन जोड़ बना लिए हैं। लंच के समय द अफ्रीका का स्कोर 50 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन था। एल्गर 76 और प्लसिस 48 रनों पर खेल रहे थे। इससे पहले दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन के स्कोर पर घोषित की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 39 रन बनाए थे। अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन ने मार्करम को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। थ्यूनिस डी ब्रुइन भी अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच हुए। वहीं डेन पीडेट को जडेजा ने खाता खोले बिना ही बोल्ड कर पवेलियन भेजने का काम किया।
 

Related Posts