YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन स्पोर्ट्स रीजनल

22 साल के हुए युवा क्रिकेटर ऋषभ

22 साल के हुए युवा क्रिकेटर ऋषभ

22 साल के हुए युवा क्रिकेटर ऋषभ 
नई दिल्ली । टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार 04 अक्टूबर को अपना 22 वां जन्मदिन मनाया। ऋषभ अपने निर्भीक अंदाज में खेलने के कारण सबसे अलग नजर आते हैं। दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले ऋषभ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने का सफर आसान नहीं रहा है। ऋषभ का खेल के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2017 में आईपीएल के दौरान उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत हो गया था। यह कठिन घड़ी में ऋषभ ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने परिवार को भी संभाला। वह अपने पिता का अंतिम संस्‍कार करने के दो दिन बाद ही टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में लौट आए और मैच खेले। इतना ही नहीं, उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक भी लगाया।
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंगम में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले ऋषभ ने इस मैच में अपना खाता छक्का लगाकर खोला था। उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 25 रन (पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 1) बनाए थे। उनके नाम इस फॉर्मेट में अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक हैं। वनडे डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था जबकि टी20 इंटरनैशनल डेब्यू में वह 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपने आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज के चलते ऋषभ आज युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनका इंटरनैशनल क्रिकेट पहुंचने का सफर आसान नहीं था। रुड़की से जब ऋषभ अपने शुरुआती दौर में दिल्ली आए, तो उन्होंने अपने शुरुआती दिन गुरुद्वारे में रहकर ही बिताए। 
 

Related Posts