50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर कप्तान बने सरफराज
लाहौर ।। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बाद 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। सरफराज ने यह उपलब्धि कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय मैच में हासिल की है। धोनी ने विकेटकीपर रहते हुए 200 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 74 मैचों में हार उनके हिस्से आई है। पांच मैच टाई रहे हैं। वहीं सरफराज ने अभी तक बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं और 20 में उन्हें हार मिली है।
वर्ल्ड नेशन स्पोर्ट्स रीजनल
50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर कप्तान बने सरफराज