YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल

पीएम से मुलाकात कर सीएम कमलनाथ ने मांगा 16 हजार करोड़ का बाढ़ राहत पैकेज

पीएम से मुलाकात कर सीएम कमलनाथ ने मांगा 16 हजार करोड़ का बाढ़ राहत पैकेज

पीएम से मुलाकात कर सीएम कमलनाथ ने मांगा 16 हजार करोड़ का बाढ़ राहत पैकेज 
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सीएम कमलनाथ ने राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट पीएम मोदी को सौंपकर पीड़ित लोगों और किसानों की मदद के लिए केंद्र से 16 हजार करोड़ के बाढ़ राहत पैकेज की मांग की। पीएम आवास में कमलनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच करीब एक घंटे तक यह मुलाकात चली। पीएम से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने बारिश और बाढ़ से प्रदेश में हुई तबाही और फसलों के नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी। साथ ही इस नुकसान की भरपाई के लिए 16 हजार करोड़ का पैकेज मांगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि राज्य में हुए नुकसान की रिपोर्ट उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को दी है। प्रदेश में बारिश और बाढ़ से मची तबाही और बर्बादी को लेकर वहां भी चिंतित हैं। पीएम मोदी ने इस पर उन्हें सहानभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। बात दे कि मध्यप्रदेश में इस बार हुई आफत की बारिश और बाढ़ के कारण करोड़ों की संपत्ति नष्ट हुई है। लाखों मकानों को नुकसान पहुंचा और सैकड़ों की संख्या में घर ढह गए। इस वजह से दर्जनों लोगों और पशुओं की जान चली गई। इसके साथ ही सोयाबीन, उड़द, कपास, मक्का की फसल चौपट हो गई। सब्जी और फलों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कपास, सोयाबीन, मक्का, उड़द का कम उत्पादन होने के कारण पूरे देश का नुकसान हुआ है। कमलनाथ ने बताया कि केंद्र सरकार जान-माल और फसलों के नुकसान का पता लगाने के लिए दोबारा सर्वे करा रही है। अभी बारिश पूरी तरह थमी नहीं है,इसकारण हो सकता हैं कि नुकसान का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है। 
 

Related Posts